हिमाचल: भाई ने बहन को पिट-पिट कर उतारा मौत के घाट, मां पर भी किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के कंडाघाट में दिल दहलाने वाला मामले सामने आया है. यहां पर एक भाई ने अपनी बहन की पिटाई कर हत्या कर दी और मां पर भी जानलेवा हमला किया, जिन्हें हालत नाजुक होने के चलते IGMC शिमला रेफर किया गया है. इस संबंध में पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज कर युवक को बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सोलन पुलिस के अनुसार, थाना कंडाघाट इलाके में वारदात अंजाम दी गई. गांव बडायवला, अंजी, कंडाघाट (सोलन) निवासी नित्यानंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार देर रात उन्हें फोन आया कि धर्मदत्त के मकान में किराए पर रह रहे संजू नेपाली के क्वार्टर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं.
मौके पर पहुंचने पर पता चला कि संजू का लड़का विकास अपनी मां और बहन के साथ मारपीट कर रहा है. उन्होंने घटना की सूचना थाना कंडाघाट को दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि विकास की मां तुलसी बेड पर घायल अवस्था में पड़ी है. वहीं बहन सरिता अर्धनग्न हालत में फर्श पर बिछे गद्दे पर खून से लथपथ पड़ी थी.
तुलसी और सरिता दोनों के सिर पर गंभीर चोटें लगी थी. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को CHC शोघी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सरिता को मृत घोषित कर दिया.वहीं तुलसी को शिमला रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है. वारदात के पीछे के कारण तलाशे जा रहे हैं.