बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौटने के दौरान लापता युवती का शव बरामद किया गया है. बताया गया कि युवती बीते 14 मार्च से गायब थी.जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ रेप किया गया और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गई.
मामला जिले के चिउटाहां थाना के कदमहवा ओछी टोला का है. जहां रहनेवाली ममता कुमारी बीते सप्ताह हुए बिहार पुलिस चयन परीक्षा देकर घर वापस लौट रही थी. इस दौरान बताया गया कि वह एक ऑटो में बैठी हुई थी. लेकिन, युवती घर नहीं पहुंची. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी और पुलिस को भी उसके गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. लेकिन युवती की कोई जानकारी नहीं मिली.
अब चार दिन बाद युवती का शव बरामद किया गया है.बताया जा रहा है कि जैसे ही इस बात की भनक स्कूली छात्र छात्राएं और स्थानीय लोगो को लगी.बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के सामने NH 727 को जाम कर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे.
इस घटना को लेकर मृतक लड़की के भाई ने बताया कि 14 मार्च को उसकी बहन बिहार पुलिस की परीक्षा देने बेतिया गई थी. लेकिन वह घर लौट कर नहीं आई. जब उसकी खोजबीन की गई तो 18 मार्च को पता चला कि प्रतापपुर के नाहर के पास लड़की की एक लाश मिली है. जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लड़की का चेहरा और हाथ तेजाब से जला दिया गया है.
फिलहाल इस मामले को लेकर बगहा एस पी किरण कुमार गोरख जाधव का कहना है कि टेम्पू चालक आरोपी राजू मिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आरोपी से पूछताछ किये जाने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.