दूल्हे का चेहरा देखते ही दुल्हन ने शादी से किया इंकार, लड़की ने कहा- Whatsapp पर दूसरी वाली तस्वीर दिखा कर पक्की हुई थी शादी
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां दुल्हन ने मंडप में दूल्हा को देखते ही उससे शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया. और जब परिजनों ने दबाव बढ़ाया तो वो मंडप छोड़कर ही भाग खड़ी हुई. ये घटना जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के सनकहिया माई स्थान में बुधवार की है.
बताया जाता है कि बैरिया थाना के तद्यवानंदपुर की लड़की की शादी बगही मुसही टोला के युवक से तय हुई थी. शादी सनकहिया माई स्थान मंदिर पर होने वाली थी. दोनों पक्षों ने पूरी तैयारी कर ली थी. परिजनों व नाते रिश्तेदारों के साथ दुल्हन मंदिर में पहुंच गई थी. समय पर बारात आ गई. शादी के पूर्व के सारे रस्म हंसी खुशी से पूरे कर लिए गए. लेकिन शादी के लिए जब मंडप में दूल्हा पहुंचा तो उसे देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.
दुल्हन का कहना है कि लड़के का फोटो मुझे व्हाट्सएप पर दिखाया गया था. लेकिन जब दूल्हा सामने आया तो वह अधेड़ निकला. जिसके कारण शादी से इंकार किया है. वहीं, दुल्हन के गायब होने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. नौबत हाथापाई की भी आ गई. गांव के बड़े बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
सनकहिया माई स्थान मंदिर के पुजारी अनुरूद्ध पांडेय ने बताया कि दूल्हा को देखकर दुल्हन शादी से इंकार कर दी थी. परिजनों के समझाने का भी असर नहीं पड़ा. हालांकि, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है.