इंडिगो की फ्लाइट में मचा हड़कंप: जब टेक ऑफ से ठीक पहले यात्री बोला- मैं कोरोना पॉजिटिव हूँ
दिल्ली से पुणे जा रहे इंडिगो के विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान में सवार एक यात्री अचानक बोला-मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. इसके बाद एयर लाइंस ने तुरत-फुरत विमान को खाली कराया.
हुआ यूं कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 286 टेक ऑफ करने वाली थी, लेकिन उसके उड़ान भरने से तुरंत पहले एक यात्री ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है. घटना कल गुरुवार शाम की है, जब उड़ान भरने से ठीक पहले एक यात्री ने चालक दल के सदस्यों को सूचित किया कि उसने आने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था और उसकी रिपोर्ट अभी आई है, जो पॉजिटिव है.
यात्री को महाराष्ट्र जाना था और बोर्डिंग करने से पहले उसने अपना आरटी-पीआरसी टेस्टिंग कराया था और वह अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था, लेकिन पॉजिटिव होने की रिपोर्ट उसे तब मिली, जब उसकी फ्लाइट टेक-ऑफ करने वाली थी.
खुद को कोरोना पॉजिटिव होने पर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यात्री ने केबिन क्रू को तुरंत सूचित किया, जिन्होंने पायलटों को इसकी सूचना दी और फिर जहाज को सीधे पार्किंग बे ले जाया गया और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया.
इसके बाद विमान को पूरी तरह से खाली कराने के बाद सैनेटाइज किया गया. संक्रमित यात्री को अस्पताल भेजा गया और कुछ देर बाद विमान को पुणे के लिए रवाना किया गया.