मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात दलित बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सुकेश यादव व शिवचरण साह बताए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी शनिवार की रात अपने घर में सोई हुई थी. इसी दौरान सुकेश व शिवचरण अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंचे. घर की फाटक को खोलकर किशोरी को अगवा कर लिया. इसके बाद तीनों किशोरी को घर के बगल में स्थित बागीचे में ले गए. वहां ले जाकर वह बारी-बारी से बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए.
इसके बाद किशोरी की खोजबीन करते हुए उसके परिजन वहां तक पहुंचे और उसे लेकर घर आए. इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी. वहीं लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पीड़िता की हालत गैंगरेप के बाद बेहद नाजुक बताई जा रही हैवही गम्भीर हालत में लड़की का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
हरसिद्धि थाना अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर तीन के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेजने सहित प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है.