हिमाचल में भीषण सड़क हादसा: 800 मीटर गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार, दिल्ली निवासी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में मंडी-बाजौरा रोड पर एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक अनियंत्रित कार 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, पिता- पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक आइआइटी मंडी से 14 किलोमीटर दूर मंडी कमांद बजौरा मार्ग पर रविवार सुबह दिल्ली नंबर की गाड़ी कई मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे का पता चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी कमांद को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हताहत तीनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया. तीनों को एम्बुलेंस में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमांद पहुंचाया गया, वहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में हरवीन संधु (34) निवासी जैन कॉलोनी, उत्तम नगर, वेस्ट दिल्ली, रमेश चंद्र (49) निवासी छतरपुर, साउथ दिल्ली और योगेश निवासी छतरपुर, साउथ दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं.
डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने इसकी पुष्टि की है. रमेश चंद व योगेश पिता पुत्र थे. बताया जा रहा है इन्होंने कुल्लू में बस स्टैंड निर्माण का ठेका लिया हुआ था. इसी काम के सिलसिले में ये लोग हिमाचल आए हुए थे. गाड़ी हरवीन चला रहा था. कुल्लू से वापस दिल्ली जाते वक्त यह हादसा हुआ है.