कटिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस गश्ती टीम के हवलदार को रौंद डाला. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
इस हादसे में हवलदार सोहन लाल मंडल (57) की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक हवलदार झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर हाट थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले थे. घटना फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला फारबिसगंज-कुर्सेला स्टेट हाईवे 77 पर गुरुवार रात करीब 9 बजे गोपालपट्टी के पास घटी.
पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-77 की है. जहां गोपालपट्टी चौक के समीप बेलगाम ट्रक ने गश्ती टीम के हवलदार को रौंद डाला. जिससे पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान स्टेट हाइवे पर ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान सड़क पार कर थाने की गश्ती गाड़ी के पास जाने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक ने हवलदार के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही घायल हवलदार की मौत हो गई.
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर फरार होने लगा. तभी पोठिया ओपी थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि वाहन चालक गाड़ी छोड़कर चंपत हो गया. पीड़ित हवलदार सोहनलाल मंडल झारखंड के देवघर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एसडीपीओ अमरकान्त झा ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि बीते पांच दिनों के अंदर सड़क हादसे में यह 12वीं मौत है. वहीं 6 से अधिक लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.