बेगूसराय के पोखरिया में पुलिस को छापेमारी करना महंगा पड़ गया. शराब बेचने की गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस मोहल्ले में पहुंची तो हजारों की संख्या में ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े. आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. हमले से घबराकर पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे. घटना में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने दो लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी की है.
छापेमारी करने गई थी पुलिस
बुधवार की सुबह नगर पुलिस की टीम पोखरिया मोहल्ले में पहुंची. दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी मोहल्ले में पहुंचे और घरों की तलाशी लेने लगे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. मोहल्ले में शराब बिक्री की सूचना मिली थी. सुबह-सुबह पुलिस की छापेमारी से लोग अनजान थे. पुलिसकर्मी घर में घुसकर तलाशी लेने लगे. इस पर लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर ही हमला बोल दिया.
2 पुलिसकर्मी घायल, 3 गिरफ्तार
हजारों की संख्या में ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े. ईंट-पत्थर फेंके और मारपीट भी की. इसके बाद वे उसके पीछे दौड़ पड़े. मौके पर पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भागे इसमें 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की है.
वहीं इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने जबरन घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट करना शुरू किया था. इसी से नाराज होकर लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर भगाया.घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन कुछ देर बाद अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कराया गया है, अभी स्थिती नियंत्रित है.