झारखंड के बोकारो सेक्टर-6 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 5 डी में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विर्सजन में पत्नी को डांस करने से मना करना उसके पति को भारी पड़ गया. नाराज पत्नी ने पति को लोहे की रॉड से पीट दिया. जिसके बाद घायल पति को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया. घटना शुक्रवार शाम की है. पुलिस ने आरोपी महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के 3 बच्चे हैं. वारदात बगीचा टोला पत्थर खदान के पास की है.
जानकारी के मुताबिक गत शुक्रवार को मृतक कृष्णा बागती ने सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विर्सजन के दौरान पत्नी को डांस करने से मना किया. इससे नाराज पत्नी ने उसे लोहे की रॉड से पीट दिया. घायल पति को घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मृतक पत्थर खदान में मजदूरी करता था, जबकि उसकी पत्नी आरती देवी घरेलू काम करती थी. दंपती की दो बेटियां और एक बेटा है. घटना के संबंध में बच्चों ने बताया कि मां प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर डांस करना चाहती थी, लेकिन पिता ने उसे डांस करने से मना किया. इसी बात पर दोनों में बहस हुई, जिसके बाद आरती देवी ने लोहे की रॉड से कृष्णा बागती पर वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई.
कृष्णा की बेटियों ने घटना की सूचना दादा को दी. इसके बाद कृष्णा को शुक्रवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कृष्णा ने शनिवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद घटना की सूचना सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी आरती देवी को गिरफ्तार कर लिया.