नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक की कनपटी में गोली मार दिया. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह अज्ञात अपराधियों ने सरमेरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के रहने वाले मोहन महतो को गोली मार दी.मृतक के पिता ने बताया कि मोहन मछली पालन करते थे. शुक्रवार की देर रात तालाब से घर लौट रहे थे, इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी.
गोली लगने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.