पति,पत्नी और गर्लफ्रेंड: प्रेमिका और पत्नी ने तीन-तीन दिनों के लिए किया पति का बंटवारा
झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को पत्नी और उसकी गर्लफ्रेंड ने आपसी सहमति से बांट लिया. समझौते के अनुसार, शख्स, हफ्ते में 3 दिन अपनी पत्नी और 3 दिन गर्लफ्रेंड के साथ रहेगा, जबकि एक दिन छुट्टी ले सकेगा और वह अपनी मर्जी से जिंदगी जी सकेगा.हालांकि, यह सिलसिला ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका.
दरअसल, पहले से शादीशुदा शख्स ने एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर दूसरी शादी कर ली थी. यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. ऐसे में पुलिस वालों को शख्स की दोनों पत्नियों के बीच समझौता कराने के लिए यह अजीब तरकीब सूझी और उन्होंने दोनों पत्नियों के बीच शख्स का बंटवारा करा दिया.
हालांकि, इसके कुछ ही दिनों में यह मामला अदालत तक भी पहुंच गया. ऐसे में कोर्ट ने शख्स के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. अब शख्स की पहली और दूसरी, दोनों ही पत्नियां उसे बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
यह पूरा मामला रांची के कोकर तिरिल रोड का है. यहां के निवासी राजेश महतो को पुलिस 15 जनवरी 2020 को सदर थाना ले आई थी. तब पुलिस ने तरकीब निकाली की महतो तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नि के साथ रहेगा, लेकिन यह समझौता अधिक दिनों तक नहीं टिक पाया
असल में राजेश महतो की दूसरी पत्नी ने उस के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया. ऐसे में अदालत ने महतो के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया और अब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही है.
पुलिस ने बताया कि राजेश महतो पहली पत्नी और बच्चे को छोड़कर प्रेमिका संग फरार हो गया था. पत्नी ने इसकी शिकायत सदर थाने में दर्ज कराई थी. उधर प्रेमिका के परिवार वालों ने भी राजेश पर बेटी को अगवा करने का केस दर्ज कराया था.
इसके बाद सदर थाने की पुलिस ने राजेश और उसकी प्रेमिका को खोज निकाला। दोनों ने शादी कर ली थी. ऐसे में पुलिस उन्हें थाने ले लाई. थाने में दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, तो पुलिस ने राजेश का बंटवारा कर दोनों के बीच लिखित तौर पर समझौता कराया था और इसकी कॉपी दोनों को उपलब्ध कराई थी.