सीवान: बिहार के सीवान से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को कुल्हाड़ी से काट डाला. इस हृदय विदारक हादसे में महिला की मौत हो गई है, जबकि दोनों बच्चियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दिमाग को सन्न कर देने वाली यह घटना सिवान शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में हुई. आरोपी द्वारा अपनी पत्नी और दोनों बेटियां पर उस वक्त हमला किया गया जब वो लोग गहरी नींद में थे.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हैरान है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि शख्स ने ऐसा क्यों किया.
हमला करने वाले शख्स का नाम श्रीकांत यादव उर्फ राजू यादव है. जबकि मृतकों में उसकी पत्नी रीता देवी और घायलों में बेटी निकी कुमारी और सोनी कुमारी को जो कि क्रमश: 16 और 18 वर्ष की हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
पति द्वारा अपनी पत्नी और दोनों बेटियां को क्यों काटा गया है अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. समाजसेवी श्रीनिवास यादव और कुछ रिश्तेदारों द्वारा दोनों घायल लड़कियों का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. रिश्तेदार भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर किस वजह से शख्स द्वारा अपने पत्नी और दोनों बेटियां पर हमला किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.