नवादा के हिसुआ में एक युवक की पानी टंकी से लटकी लाश मिली है. तुंगी गांव में सुबह-सुबह जब लोगों ने लाश देखी तो इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गई. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस के अनुसार यह हत्या है या फिर सुसाइड, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. सदर SDO उमेश भारती ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला है. मृतक के पिता का आरोप है कि लड़की के भाई ने एक दिन पहले फोन से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उसे मार डाला और शव को टंकी से लटका दिया. मृतक की पहचान तुंगी गांव निवासी जयराम के पुत्र संदीप (18 साल) के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि संदीप का गांव की ही एक लड़की से प्रेम-संबंध था. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बात की खबर गांववालों को भी थी. संदीप के पिता जयराम की गांव में किराने की दुकान चलती है. दोनों दुकान पर ही मिलते थे लेकिन वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमिका नहीं आई तो संदीप उससे मिलने घर के पास पहुंच गया था. दोनों का घर करीब 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। इसी बात को लेकर संदीप और लड़के के भाई गुड्डू में कुछ अनबन हुई थी.
वहीं, संदीप के पिता का आरोप है कि मामला सुसाइड का नहीं है. हत्या कर शव को टंकी से लटकाया गया है. जयराम ने बताया कि लड़की के बड़े भाई गुड्डू ने रविवार को फोन कर संदीप को मारने की धमकी दी थी. कहा था कि लड़की से मिलना-जुलना बंद कर दो, वरना तुमको मार देंगे. देर रात उसकी हत्या कर दी गई है.
शव के मिलने से तुंगी गांव में सनसनी फैल गई है. हजारों की संख्या में लोग जुट गए. उन्होंने पुलिस से मामले की पड़ताल करने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई भी नतीजा पोस्टमार्टम के बाद ही निकल पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.