दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके, 6.3 रही तीव्रता
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.रात में लगभग 10:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था, जहां रात 10:31 बजे 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. इसका असर भारत के कई राज्यों में महसूस किया गया.
चम्बा में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 1 मिनट में दो बार झटके महसूस हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों की सुरक्षा के लिए दुआएं की है.
ऐसा बताया जा रहा है कि पहला झटका तजाकिस्तान में महसूस किया गया, जबकि दूसरा झटका अमृतसर में महसूस किया गया. हालांकि अभी तक नुकसान की खबरें नहीं आई हैं. अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.9 थी. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि भूकंप के कारण अमृतसर या राज्य में अभीतक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
राजस्थान की राजधानी में शुक्रवार रात भूकंप का झटका महसूस किया गया. राजधानी जयपुर में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किए, हालांकि इसमें किसी प्रकार के किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी भूकंप का कंपन महसूस किया और ट्वीट के जरिये कहा, ‘भूकंप का कंपन महसूस हुआ है, मैं ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.’