जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में 20 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां पीड़ित के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. वह पीड़ित को अपनी बहन से मिलाने के बहाने अपने घर ले गया था. पीड़िता ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा है और बिरसानगर की रहने वाली है. घटना गत 10 फरवरी की रात की है.
आरोपियों की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 8 निवासी सुमन सिंह राजपूत और उसके दोस्त सागर माहली के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ बिरसानगर थाना में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. इधर, शुक्रवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में पीड़ित का मेडिकल कराया. पीड़ित ने बताया कि सुमन उसे अपनी बहन से मिलाने ले गया था. इसी दौरान शराब के नशे में उसका रेप किया.
पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही सुमन सिंह राजपूत से उसकी दोस्ती हुई थी. 9 फरवरी को वह उसे बिष्टुपुर स्थित एक मॉल घुमाने ले गया था. 10 फरवरी की शाम उसे वह अपने साथ बिरसानगर स्थित कुआं मैदान के पास अपनी बहन से मिलाने ले गया. बहन से मिलाने के बाद देर रात सुमन उसे बाइक पर हुरलुंग ले गया. बीच में उसका दोस्त सागर भी बाइक पर बैठ गया. हुरलुंग में दोनों ने जमकर शराब पी, फिर नशे में पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
बिरसानगर के थानाप्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि पीड़िता के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश जारी है. आरोपियों ने शराब के नशे में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.