नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चंडी थाना क्षेत्र के चैनपुर में बुधवार की देर रात महिला ने अपने दूसरे पति गला दबाकर हत्या कर दी.
थरथरी थाना क्षेत्र के रूपनबीघा में पत्नी एवं उसकी प्रेमी की हत्या की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि चंडी थाना क्षेत्र के चैनपुर में बुधवार की देर रात दूसरी घटना हो गई. यहां भी मामला कुछ ऐसा ही था। प्रेम विवाह करने वाली महिला ने अपने दूसरे पति की गला दबाकर जान ले ली. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गई.
शैलेंद्र रविदास (40 वर्ष) का शव सुबह में पड़ोसियों ने देखा. उसकी गर्दन पर दबाए जाने के निशान पाए गए. सूचना मिलने पर चंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दे कि सोनी देवी शैलेंद्र रविदास की दूसरी पत्नी है. सात बच्चों के पिता शैलेंद्र की दिल्ली में रहने के दौरान तीन बच्चों की मां सोनी से नजदीकी बढ़ी. दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो शैलेंद्र दिल्ली से सोनी को भगा कर चैनपुर ले आया. यहां पत्नी की तरह घर में रखने लगा. सोनी देवी का घर नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के बडीहा गांव में है. शैलेंद्र लॉकडाउन में दिल्ली से घर आया था. वह दिल्ली जाने की सोच ही रहा था कि उसकी हत्या कर दी गई.
सोनी देवी को शैलेंद्र रविदास से कोई संतान नहीं है. जबकि पहली पत्नी सीमा देवी से पांच लड़कियां एवं दो लड़के हैं. सीमा देवी आंगनबाड़ी सहायिका है.
प्रारंभिक जांच में घटना की वजह स्पष्ट नहीं हुई है. न तो ग्रामीण और न ही पहली पत्नी कुछ बताने को तैयार है. गांव वाले इतना बता रहे हैं कि शैलेंद्र रविदास नशेड़ी था. हालांकि हत्या की वजह सोनी के पकड़े जाने पर ही पता चल सकेगी. चंडी थाना की पुलिस ने सोनी देवी की तलाश शुरू कर दी है.