गर्भवती पत्नी व 3 साल की बेटी को मारकर थाने पहुंचा पति, बोला- ‘साहब मुझे गिरफ्तार कर लो’
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में गर्भवती पत्नी व 3 साल की मासूम बेटी की हत्या कर एक शख्स खुद पुलिस थाने पहुंच गया. शख्स ने कहा कि साहब मुझे गिरफ्तार कर लो. मैंने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी है. इस मामले में बताया जा रहा है इस अपराध के बारे में सुनते ही पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया. उसके बाद पुलिसकर्मी सीधे घटनास्थल पहुँच गए.
दरअसल ये सनसनीखेज मामला है, शहर कोतवाली अंतर्गत गायत्री पुरम मोहल्ले की मुन्ना गली का है. जहां एक महिला व उसकी सौतेली 3 साल की बेटी आयत का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला, जिसकी जानकारी खुद थाने पहुंच मृतका के पति गुलफाम ने दी कि उसे गिरफ्तार कर लो उसने दोनों की घरेलू विवाद के चलते हत्या कर दी है. मृतका मुस्कान गुलफ़ाम की तीसरी पत्नी थी। जबकि आयत उसकी दूसरी पत्नी की बेटी थी.
इस मामले में यह बताया जा रहा है कि आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना यह भी है कि, ‘आरोपी हेयर कटिंग की दुकान चलाता है, उसने तीन शादियां की हैं और वो कैंसर से पीड़ित है.’ मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहली पत्नी को बच्चा पैदा नहीं हुआ और उसे जैसे ही पति की कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला वह उसे छोड़कर चली गई. उसके बाद आरोपी गुलफाम ने दूसरा निकाह किया, जिससे उसे एक बेटी पैदा हुई.
कुछ ही समय बाद महिला अपनी बेटी को पति के पास छोड़कर भाग गई. अंत में करीब डेढ़ साल पहले आरोपी ने तीसरा निकाह किया. उसकी तीसरी पत्नी गर्भवती थी और रात के समय पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद गुस्से में लाल होकर शख्स ने पत्नी और चार वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और सीधे कोतवाली पहुंच गया. इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘आरोपी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खुश रहता था. समझ नहीं आ रहा पति और पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से उसने पत्नी समेत बच्ची की हत्या कर दी.