मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शहर के सेंट्रल पार्क होटल के एक कमरे से दो लाशें मिली है. होटल के कमरा नंबर 301से एक युवक और युवती की लाश बरामद हुई है. लड़की की मांग पर गोली लगी हुई है, जबकि युवक की कनपटी में गोली लगी है. होटल शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार में है.
होटल संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी व काजीमोहमदपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे है.
बताया गया कि दोनों पति-पत्नी बोलकर रविवार की रात कमरा लिया था. एनटीपीसी की परीक्षा में शामिल होने की बात भी बताई थी. वहीं होटल मैनेजर ने बताया जा रहा है कि दंपत्ति जब रविवार को वहां पहुंचे थे तो समान्य थे और सोमवार की दोपहर 12 बजे रुम खाली करने की बात कही थी.आईडी से दोनो की पहचान कांटी स्टेशन रोड इलाके के मनीष कुमार श्रीवास्तव व निशा कुमारी के रूप में हुई है.
सोमवार की दोपहर एक बजे तक रूम न खुलने पर होटल कर्मियों को संदेह हुआ. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा दोनो के शव विस्तर पर पड़े है. दोनों के सिर में गोली लगी है. मौके से पुलिस ने रूम से एक पिस्टल भी बरामद की है.मामला सामने आने के बाद एफएसएल को टीम मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी है.