मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पुलिस डिपार्टमेंट को शर्मसार कर दिया है. यह मामला पूर्वीचंपारण के कुंडवा चैनपुर का है जहां, कुछ दबंगों ने 12 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंपरेप किया. दबंगों का इतने से मन नहीं भरा तो उसकी हत्या कर दी.और थानेदार ने उसे ठंड से मौत करार देकर मामले को रफा-दफा कर दिया. जब पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की शिकायत डीएसपी से की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने आरोपी थानेदार को सस्पेंड कर दिया.
बताया जा रहा है कि मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना इलाके में 4 दबंगों ने 12 साल की एक नेपाली बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, नेपाल का एक शख्स कुंडवा चैनपुर में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था. पूरा मामला 21 जनवरी 2020 की है. नेपाल के गौरे का एक मजदूर कुंडवा चैनपुर स्थित सियाराम साह के मकान में भाड़े पर रहता था.वह बाजार में घूम घूम कर चाय बेचने का काम और रात में चौकीदारी का काम करता था. 7 सालों से वह उसी बाजार में अपना भरण-पोषण करता था. 21 जनवरी को जब उसकी बेटी घर में अकेली थी इसी बीच विनय साह, दीपक कुमार साह, देवेंद्र कुमार साह और अवध किशोर साह ने गैंग रेप किया और फिर हत्या कर दी.
चार लोगों ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया फिर पुलिस को सेट कर लिया. कुंडवा चैनपुर थानेदार ने मामले को रफा-दफा करने की सुपारी ले ली. इसके बाद पीड़ित परिवार को धमकी देकर आनन-फानन में लाश जलवा दिया. थानेदार ने जबरन कागज पर लिखवा लिया कि ठंढ से बच्ची की मौत हुई है. ज
मृतका की लाश को जलाने के बाद इनलोगों ने बाप-बेटे को किराये के मकान से निकाल दिया और फिर कहा कि इंडिया में वापस आओगे तो तुमलोगों की हत्या कर दी जाएगी. फिर जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर पीड़ित परिवार ने ढाका डीएसपी को इस घटना की जानकारी दी.
इसी बीच मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा को कुंडवा चैनपुर के थानेदार संजीव कुमार की एक रिकार्डिंग हाथ लगी, जिसमें वह दरिंदों से बात करता हुआ सुनाई दे रहा है. लड़की की हत्या के बाद उसकी डेड बॉडी को जलाने और साबुत को नष्ट करने की पूरी साजिश इसी थानेदार संजीव कुमार ने फोन पर रची. मामले का खुलासा होते ही पूरे पुलिस डिपार्टमेंट का सिर शर्म से झुक गया.
मोतिहारी एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी थानेदार संसजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. एसपी ने इस मामले में जांच के भी आदेश दिए हैं.