भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक दरिंदे ने हैवानियत की हद पार कर दी. आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया फिर ब्लेड से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. आरोपित मो इरशाद उर्फ छोटूरिश्ते में बच्ची का भाई लगता है.दुष्कर्मी-हत्यारे ने बच्ची के शव को बगही गांव के खेत में ही फेंक दिया.
शुक्रवार की सुबह उसे ग्रामीणों ने दबोच लिया. गुस्साए लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. ऐन वक्त पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से बचाकर उसे हिरासत में लिया. बच्ची का शव गांव के बगीचा से बरामद कर लिया गया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपित ने दुष्कर्म व हत्या की बात कबूल की है.
बताया जाता हैं कि गुरुवार को इरशाद अपनी मौसेरी बहन को खेत घुमाने के बहाने से ले गया था. इसके बाद वह घर नहीं आई, जिसके बाद घरवाले उसे ढूंढने लगे. गांव के मुखिया जुबैर खां ने बताया कि बच्ची के लापता होने की खबर मिली थी. रात भर गांव में खोजने के बाद भी जब नहीं मिली तो सुबह में हमलोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. इरशाद ने रेप की बात कबूल की है.
रेप और हत्या की जानकारी लोगों को दुष्कर्मी ने ही दी थी. उसने गांव के लोगों से कहा कि किसी के खेत में कराहने की आवाज आ रही थी. वहां एक लाश पड़ी हुई है. इसके बाद गांव वाले शुक्रवार की सुबह खेत पर पहुंचे. वहां का नजारा कुछ और ही था. नाबालिग के नीचे का कपड़ा फटा हुआ था और गुप्तांग पर खून के धब्बे थे. बगल में कई ब्लेड पड़े हुए थे.
इरशाद ने गांव वालों की पिटाई के बाद इस घटना के बारे में बताया. उसने बताया कि कैसे वह अपनी मौसेरी बहन को कहां लेकर गया. रेप के बाद जब वह दर्द से कराहती हुई बेहोश हो गई तो पकड़े जाने के डर से उसने ब्लेड से गरदन काट बच्ची की हत्या कर दी. हत्या कर लाश कहां फेंकी, यह भी उसने बता दिया. गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
SP हरकिशोर राय ने बताया कि बिहियां के बगही गांव में रेप-हत्या के आरोपी मो. इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.