नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े डकैत एक बिजनेसमैन के घर में घुस आए और गन प्वाइंट पर 15 लाख के जेवर और 1 लाख रुपए नगद ले उड़े.यह घटना सोहसराय थाना इलाके के संगत गली मोहल्ले की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की व्यवसायी पुत्र को बंधक बनाकर घर से नगदी-जेवर समेत 15 लाख के संपत्ति की लूट ली. घटना इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाई सुजीत कुमार के घर हुई है.
डकैतों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब बिजनेसमैन घर में नहीं थे और उनकी पत्नी दूसरी मंजिल पर खाना बना रही थी. इसी दौरान वे पहली मंजिल पर गए और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे शुभम राज (12 साल) की कनपटी पर पिस्टल तान दी. इसके बाद उसे बंधक बनाकर उसी के स्कूल बैग में जेवर और पैसे भरकर फरार हो गए.
जिस समय घटना को डकैतों ने अंजाम दिया उस समय उसकी मां दूसरी मंजिल पर खाना बना रही थी. घटना को अंजाम देन के बाद बदमाश जब मौके से फरार हो गये तो शुभम ने शोर मचाया। शोर सुनकर मां नीचे दौड़ी आई. शुभम का हाल देख वह सकते में पड़ गयी. उसने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई और पड़ताल में जुट गई. वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.