नवादा: इंटर परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत
बिहार के नवादा में जारी इंटर परीक्षा में गार्डिंग के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई है. शिक्षक की मौत मानस भारती स्कूल में गार्डिंग के दौरान हुई. मृतक गया जिले के रहने वाले थे और नगर के मध्य विद्यालय में पीटी शिक्षक के पद पर तैनात थे. शिक्षक दीपक कुमार को सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि बीमारी से उनकी मौत हुई.
मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे. बावजूद उन्हें इंटर परीक्षा में ड्यूटी दे दी गई थी. परीक्षा के दौरान उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। इसके बाद केंद्राधीक्षक ने जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी. तब वहां मेडिकल टीम भेजी गई. उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई.
शिक्षक की मौत के खबर मिलते महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर मध्य विद्यालय के शिक्षक वहां पहुंच गए.
स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि दीपक कुमार गया से ही आना-जाना किया करते थे. वे काफी दिनों से बीमार थे. स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षक दीपक की तबीयत खराब रह रही थी. विभाग से अनुरोध किया गया था कि उन्हें परीक्षा में ड्यूटी नहीं दी जाए. पर इस अनुरोध को अनसुना कर दिया गया. वे वर्ष 2007 से स्कूल में पदस्थापित थे. मृतक शिक्षक के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है.