पटना से सटे बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ऑन ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी. घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है. SI विपिन कुमार सिंह बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी.
घायल सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना की पुष्टि करते हुए रेल प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि कंधे के नीचे गोली मारी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
इस घटना के बाद कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर बिपिन कुमार सिंह के पैर और पीठ में गोली लगी हुई है. उनको इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल दारोगा को किन कारणों से गोली मारी गई है, इसका पता नहीं लग सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.