सीवान: सीवान में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा. चोरों ने संतोषी माता के मंदिर में रखे दानपात्र और भगवान के कई सामानों को अपना निशाना बनाया है.
चोरी की यह घटना नगर थाना क्षेत्र के शेखर सिनेमा के पास संतोषी माता के मंदिर की है जहां चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. इसके साथ ही उन्होनें भगवान के अन्य सामानों को भी चुरा लिया.
जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा और संतोषी माता के मुकुट, कंगन, नथुनी सहित लाखों रुपए के आभूषण और दानपत्र को काट पैसों की चोरी कर ली.
बता दे कि इस मंदिर में ये पहली चोरी की घटना नहीं है. इससे पहले भी चोर इस मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. मंदिर में लगातार हो रही चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का जायजा लिया. वहीं पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है.