नवादा: बाइक सवार ने पेड़ में मारी जबरदस्त टक्कर, विकलांग युवक की मौत, 2 युवक गंभीर रूप से घायल
नवादा: नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गाँव के समीप मोटरसाइकिल सवार ने एक पेड़ में जबरदस्त टक्कर मार दी है.मोटरसाइकिल दुर्घटना में विकलांग युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई है. जबकि दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.
बताया जाता है शहर के डोभरा पर मुहल्ले से तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रजौली की ओर जा रहे थे. जिससे मौके पर विकलांग युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
अकबरपुर थाना के पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. अकबरपुर थाना प्रभारी मुन्ना वर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसको पटना रेफर किया गया. एक युवक की मौत भी हुई है.
मृतक का पहचान डोभरा मुहल्ले के भोला यादव के विकलांग पुत्र सोनु यादव के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक एक ही परिवार के रोहित चौधरी और सुमन चौधरी बताया गया है.