पटना: पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में पति पत्नी के झगड़े के बीच पति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक नीरज केवट( 35 वर्ष) की माँ बासमती देवी ने अपनी बहू संगीता देवी सहित अन्य दो लोगो के खिलाफ पीपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण बीते दिन पत्नी संगीता देवी ने अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर पति नीरज को पीट-पीटकर मार दिया. वहीं, बेटे की हत्या पर नीरज की मां बासमती देवी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे और बहू के बीच अक्सर झगड़े होते थे. वह अपने पुराने घर में ही रहती है. जबकि उसका बेटा और बहू अपने दो बच्चों के साथ पुराने घर के बगल में ही स्थित नए मकान में रहते हैं.
बासमति देवी ने बताया कि शनिवार को झगड़े और मारपीट की आवाज सुनकर वह उसके घर के दरवाजे पर पहुंची. लेकिन उसकी बहु ने दरवाजा खोले नहीं खोला और गाली गलौज कर उसे भगा दिया. रविवार की सुबह शोरगुल होने पर वह दुबारा गई. बेटे के घर जाने पर उसने देखा कि उसका बेटा मृत पड़ा है.
मृतक की 6 साल की बच्ची द्वारा फोन पर सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना स्थल से आरोपी पत्नि को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य दो अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.