सीवान से वड़ोदरा जा रही कार उज्जैन की नदी में गिरी मिली,कार में मिली देवर-भाभी की लाश, पति लापता
मध्य प्रदेश के उज्जैन में गंभीर नदी से एक कार (UP 78 GH 6324) निकाली गई है. इसमें 1 महिला और 1 पुरुष का शव मिला है. दोनों मृतकों की पहचान सीवान निवासी अनुराग तिवारी और प्रियंका तिवारी के तौर पर हुई है. रिश्ते में दोनों देवर-भाभी हैं.
कहा जा रहा है कि साथ में प्रियंका के पति अविनाश भी थे, जो लापता हैं. उनकी कार जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर उज्जैन-बड़नगर रोड पर खड़ोतिया गांव के पास नदी में मिली है. इसका पता सुबह चला जब एक बाइक सवार ने टूटी रेलिंग और नीचे नदी में पानी पर तैरता तेल देखा. इसके बाद स्थानीय पुलिस थाने को जानकारी दी गई, जिसने काफी मशक्क्त के बाद करें के सहारे गाडी को बाहर निकलवाया.
अविनाश ने भाई अभय से की थी अंतिम बार बात
घटना की जानकारी मिलते ही अविनाश के भाई अभय तिवारी उज्जैन पहुंचे. अभय तिवारी कानपुर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि तीनों दो दिन कानपुर में रुके थे. शनिवार शाम कार से वड़ोदरा के लिए रवाना हुए. रात करीब 10:30 बजे अविनाश से बात हुई थी.
अभय ने तीनों को उज्जैन में रुक कर महाकाल के दर्शन करने के लिए भी कहा था, जबकि उन्होंने बात नहीं मानी. इसके बाद प्रियंका की भी रात 11:30 बजे अपनी मां से बात हुई थी. अभय ने सुबह 5 बजे फिर कॉल किया. इस दौरान तीनों के मोबाइल बंद मिले. अभय के मुताबिक सुबह 6 बजे तक तीनों को बड़ोदरा पहुंच जाना चाहिए था.
इसके बाद अभय ने उड़ीसा के कटक में डीआईजी अमित कुमार सिन्हा से संपर्क किया. अमित, अभय की पत्नी के भाई हैं. अमित ने अपने स्तर से जांच कराई तो तीनों के मोबाइल की लोकेशन सुबह के समय उज्जैन में मिली. इसके बाद डीआईजी ने तुरंत उज्जैन आईजी से संपर्क किया था.
नवंबर में हुई थी अविनाश-प्रियंका की शादी
अभय के अनुसार अविनाश बैंगलोर में प्राइवेट जॉब करता था. उसकी शादी 30 नवंबर 2020 को ही कानपुर में रहने वाली प्रियंका से हुई थी. पुलिस ने जब कार पानी से निकाली, तो उसमें प्रियंका और अनुराग का शव मिल गया. वहीं, अविनाश लापता है. उसकी तलाश की जा रही है. अभय के मुताबिक उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं, इसलिए उन्हें हादसे के बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है.