बोकारो: चास के मुफ्फिसल थाना क्षेत्र स्थित ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के शकरगड़ा गांव में जमीन में दफन एक युवती का शव बुधवार को बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और गड्ढ़े से लाश को बाहर निकलवाया. आशंका जताई जा रही है कि युवती की कहीं और हत्या कर शव को गड्ढ़े में दफना दिया गया है. शव से कुछ दूरी पर खून के निशान भी मिले हैं. वहीं, शव के पास ही किसी जानवर का भी कंकाल मिला है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है.
महिलाओं ने सबसे पहले देखा शव
गांव की कुछ महिलाएं जंगल की ओर गोबर जमा करने के लिए गई तो उन्हें गड्ढ़े में दफन युवती का पैर दिखा. उन्होंने इसकी जानकारी गांव में दी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल के पास ही रेलवे ट्रैक चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसी वजह से वहां गड्ढ़ा खोदा गया था. बदमाशों ने शव को इसी गड्ढ़े में डाल ऊपर से मिट्टी डाल दिया था.
घटनास्थल के पास मिली मोतियों की माला
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मोतियों की एक माला, लाठी और चप्पल बरामद किया गया है. घटना की सूचना के बाद डीसी राजेश सिंह, एसपी चंदन कुमार झा, चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. आशंका जताई जा रही है कि मौके पर पहले से गड्ढ़ा होने की वजह से बदमाशों को शव दफनाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी होगी. माना जा रहा है कि शव 2 दिन पुराना है.