हिमाचल: कुल्लू में मणिकर्ण घाटी में गिरी कार, ड्यूटी पर मनाली जा रहे पुलिस के जवान की कार हादसे में मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में एक कार हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई. शाट के समीप शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई और पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस जवान डयूटी के लिए मनाली जा रहा है. पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक थर्ड बटालियन पंडोह का जवान है, जिसकी टेंपरेरी ड्यूटी मनाली में लगी थी.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल वेद राज की मनाली में अस्थायी तौर पर डयूटी लगाई गई थी. शनिवार सुबह जैसे ही वह अपनी कार से शाट स्कूल के पास मोड़ पर पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. खाई में गिरने से कार बुरी तरह पिचक गई और कार चला रहे वेद राज की मौके पर ही मौत हो गई.
डीएसपी हैडक्वार्टर प्रियांक गुप्ता ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि कार हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई है. हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है. मामले की छानबीन चल रही है.