नवादा: लुटेरे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, थानेदार और सिपाही गंभीर रूप से जख्मी
नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लुटेरे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में एक थानेदार और सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना नवादा जिले के नरहट थाना इलाके की है, जहां खनवां गांव में छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी और डीआईयू के सिपाही रंजीत कुमार रंजन घायल हो गए. गम्भीर रूप से जख्मी रजौली थानाध्यक्ष को पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस लूट में शामिल दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल हुई.
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि सिरदला थाना क्षेत्र के परनाडाबर मोड़ पर बीती रात एक स्कॉर्पियो लूटी गई थी, जिसे राजगीर से बरामद कर लिया गया है. मौके से 3 लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है.
नवादा के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार बसंत्री ने बताया कि घटना के 12 घंटे के अंदर ही खुलासा किया गया है. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों पुरुस्कृत किया जायेगा. एएसपी ने बोला कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले को को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.