नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां एक बंद बक्से से अधेड़ का शव बरामद हुआ है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग और जमालीचक गांव के पास की है.बुधवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों की नजर इस बक्से पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्सा खोला तो सभी सन्न रह गए. बक्से में एक अधेड़ का शव था. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस के अनुसार अधेड़ की हत्या किसी और जगह हुई है और शव को बक्से में बंद करके यहां रखा गया है. लाश देखने से प्रतीत होता है कि बदमाशों ने पहले अधेड़ को हाथ पैर बांध सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर शव को बक्से में डालकर दीपनगर के लालबाग में लाकर फेक दिया गया है.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.