पटना के बख्तियारपुर में बदमाशों ने एक खानाबदोश महिला की उसकी बेटी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात रेलवे लोको कॉलोनी के पास राजस्थान से आए खानाबदोशों द्वारा लगाए गए तंबू में हुई. सोमवार की अहले सुबह 4 बजे कुछ बदमाश एक टेंट में जबरदस्ती घुसकर महिला से छेड़खानी कर रहे थे.
अपनी बेटी की अस्मत बचाने के लिए महिला की मां बदमाशों से उलझ गई और शोर मचाने लगी. अपने नापाक इरादे नाकाम होते देख बदमाशों ने मां को गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के 9 घंटे बाद भी इस मामले में FIR दर्ज नहीं की जा सकी है.
बदमाशों की नजर मृत महिला की जवान बेटी पर थी
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मृतका की पहचान राजस्थान निवासी उस्माना (60 वर्ष) के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृत महिला कुछ महीने पहले ही राजस्थान से यहां आई थी. वह अपने परिवार के साथ शहर में दिनभर घूम-घूम कर चटाई बेचती थी और रात में अपने तंबू में सो जाती थी. बदमाशों की नजर तंबू में रहने वाली महिला की जवान बेटी पर थी.
जिस इलाके में यह वारदात हुई वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि दारोगा के सामने ही अपराधियों ने गोली मारी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बाढ़ में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.