नवादा के अकबरपुर में सड़क हादसे में 1 महिला और 2 अन्य लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं. घटना हुड़राही मोड़ के पास की है, जहां पटना-रांची रोड पर तेज स्पीड से आ रहे हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. लोगों की चीख-पुकार से स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. ऑटो में फंसे घायल लोगों को बाहर निकाला.
नवादा में हाइवा ने मारी ऑटो को टक्कर
नवादा में एक बेलगाम हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और 2 अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है . घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया गया है . ग्रामीणों ने बताया कि टेम्पो फतेहपुर से नवादा की ओर जा रही थी. इसी बीच हुड़राही मोड़ के पास नवादा से आ रही अनियंत्रित हाइवा चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें टेम्पो में बैठी महिला के साथ दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. टेम्पो चालक सहित पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी पांच गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है. उनकी हालत भी गंभीर है. मौके पर पहुंचे ASI सुरेंद्र चौबे ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

बिहारशरीफ में बच्चे की मौत के बाद 1 घंटा तक सड़क जाम
बिहारशरीफ के अस्थाावां में सड़क हादसे में एक बच्चे की की मौत के बाद लोगों ने तरबन्नी के पास सड़क जाम कर दिया. सोमवार को एक तेज रफ्तार वाहन 11 साल के एक बच्चे को कुचल डाला था, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग 1 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान मालती गांव निवासी गोरे पासवान के पुत्र धन्नू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने की मांग शुरू कर दी. इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद भी लोग नहीं माने तो सीओ के 4 लाख रुपए मुआवजा राशि देने के बाद जाम हटाया जा सका.