नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार में नवादा-गया पथ पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी. इस घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बाद में मृतका की पहचान सदर अस्पताल की एएनएम चंपा कुमारी के रूप में की गई. वे नवादा शहर के मिर्जापुर कन्हाईनगर निवासी नवल किशोर पांडेय की पत्नी थीं. घायल महिला उनकी बहू सुनीता पांडेय हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
बताया जाता है कि चंपा कुमारी अपनी बहू व पोते के साथ गया गई थीं. पोते को रूस जाना था। गया से उसे फ्लाइट पकड़नी थी. पोते को गया पहुंचाने के बाद दोनों सास-बहू स्विफ्ट डिजायर कार से नवादा लौट रहीं थीं. रात करीब 12 बजे कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार ने सड़क किनारे एक बिजली के पोल में टक्कर मार दी. इस घटना में सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की सहायता से उन दोनों को हिसुआ पीएचसी पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने चंपा को देखते ही मृत घोषित कर दिया. जबकि सुनीता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कार के चालक का अता-पता नहीं चल सका है. इधर, पुलिस ने एएनएम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में अचानक आई इस विपदा से हर कोई हैरान है. पड़ोसियेां का कहना है कि समझ नहीं आ रहा कि इस हंसते-खेलते परिवार को किसकी नजर लग गई. एएनएम की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. अब सभी बहू की सलामती की दुआ कर रहे हैं.