झारखंड में कोरोना के मिले 202 नए केस, बोकारो का पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में एक भी संक्रमित मरीज की कोरोना वायरस महामारी से मौत नहीं होने की राहत वाली खबर के बीच राज्य में 202 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुए 15549 सैम्पल की जांच की गई, जिनमें सबसे ज्यादा 82 संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं धनबाद में 24, पूर्वी सिंहभूम में 20 और रामगढ़ में 16 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है.
एक ओर जहां राजधानी रांची सहित कई जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, तो दूसरी ओर पाकुड़, गिरिडीह, गोड्डा और सरायकेला खरसावां ऐसे जिले रहे जहां एक भी नए संक्रमित नहीं मिले. पश्चिमी सिंहभूम, साहेबगंज, लोहरदगा, खूंटी और साहेबगंज में 1-1 संक्रमित मरीज ही मिले. झारखण्ड में अभी तक कोरोना जांच के लिए 46 लाख 88 हजार 521 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें से 46 लाख 78 हजार 152 सैम्पल जांच हुई है. इस जांच में 1 लाख 13 हजार 609 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 1014 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 1 लाख 10 हजार 962 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है. अभी भी राज्य में कोरोना के 1633 एक्टिव केस हैं.
पॉजिटिविटी रेट में बोकारो आगे
कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण की खबरों के बीच पॉजिटिविटी रेट के परिणाम सकारात्मक रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के हाई पॉजिटिविटी रेट के मामले में बोकारो जहां पहले नम्बर पर हैं, वहीं धनबाद दूसरे और रांची तीसरे नम्बर पर है. कोरोना पॉजिटिव रेट में बोकारो ऐसा जिला रहा जो हाई पॉजिटिविटी रेट में पहले नम्बर पर रहा जहां 103 सैम्पल की जांच में 6 पॉजिटिव ( 5.66%) निकले. इसी तरह धनबाद में 508 सैम्पल की जांच में 24 (4.72%) और रांची में 2155 सैम्पल की जांच में 82 (3.80%) पॉजिटिव केस मिले हैं. आपको बता दें कि राज्य में अभी कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित 1633 एक्टिव केस हैं.