बिहार की राजधानी पटना में एक पुलिसकर्मी पर महिला सिपाही से दुष्कर्म का आरोप लगा है. दुष्कर्म का आरोप जिस जिस शख्स पर लगा है वह भी बिहार पुलिस में सिपाही है.इस मामले को लेकर राजीव नगर थाने में महिला सिपाही के पति ने एफआईआर दर्ज कराई है.दूसरी तरफ तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला राजधानी के राजीव नगर थाना इलाके का है. अपने आप में इस तरह का यह पहला मामला है, जब पीड़ित महिला, उसका पति और बलात्कार का आरोपी, तीनों ही पुलिस में सिपाही हैं.
मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. आरोप है कि सोमवार की देर रात होटल में बुलाकर महिला सिपाही के साथ पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म किया. पीडि़ता के सिपाही पति ने आरोपित राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिपाही बहाली की दक्षता परीक्षा में तैनात है महिला सिपाही
भोजपुर की रहने वाली पीड़िता पटना में सिपाही बहाली की दक्षता परीक्षा में तैनात है, जबकि उसका पति दूसरे में जिले में पदस्थापित है. वहीं, दुष्कर्म का आरोपित राजीव कुमार सहरसा जिला बल में तैनात है. वह महिला सिपाही को पहले से पहचानता था. उसने सोमवार की शाम में राजीव नगर स्थित एक होटल में कमरा बुक किया और पीड़िता को झांसा देकर होटल में मिलने के लिए बुलाया.
महिला सिपाही के पति के अचानक पटना पहुंच जाने पर खुला मामला
इसी बीच सिपाही का पति भी सोमवार की रात पटना पहुंच गया. पत्नी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया. फिर छानबीन करने पर उसका लोकेशन होटल के पास मिला. सिपाही का पति रात करीब 12 बजे होटल में पहुंचा और राजीव के साथ अपनी पत्नी को देखकर हंगामा करने लगा. इस दौरान दोनों मारपीट भी हुई. सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस सभी को पकड़कर थाने लेकर आई. पीडि़ता के पति का आरोप है कि राजीव उनकी पत्नी को फुसलाकर होटल में लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.तत्काल राजीव नगर थाना की पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.