सीतामढ़ी: रीगा थाने के शिवनगर वार्ड-8 में एक नई दुल्हन को दहेज के लिए जिंदा जलाने का प्रयास का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि दहेज लोभियाें ने किरासन तेल छिड़ककर उसको जलाने का प्रयास किया. बैरगनिया के वार्ड नंबर-10 की पूजा कुमारी की इसी साल 28 फरवरी को शादी हुई है. सोमवार देर रात की यह घटना है. वह बुरी तरह झुलस गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बच सकी.
रीगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति विजय ठाकुर, ससुर देवेंद्र ठाकुर व सास इंदु देवी को हिरासत में ले लिया. उनको थाने लाकर पूछताछ चल रही है. मंगलवार को पूजा के पिता दिनेश ठाकुर ने आरोपियों पर पुत्री को जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि छानबीन चल रही है.
जानकारी के अनुसार, बैरगनिया थाना क्षेत्र के बैरगनिया वार्ड-10 निवासी दिनेश ठाकुर अपनी पुत्री पूजा की शादी विगत 28 फरवरी, 2020 को रीगा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी देवेंद्र ठाकुर के पुत्र विजय ठाकुर से की. शादी के समय उपहार स्वरूप पूजा के पिता ने करीब 8 लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेत अन्य कई सामग्री दी. शादी के कुछ दिन बाद से पति द्वारा पूजा के साथ मारपीट की जाने लगी.
मायके से 12 लाख रुपये लाने के लिए दबाव दिया जाने लगा. इससे इनकार करने पर पूजा को प्रताड़ित किया जाता. कई बार बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. पूजा ने अपने पिता को आपबीती सुनाई. वह ससुराल पहुंचकर सामाजिक स्तर पर पंचायती कराने का प्रयास करने लगे. पंचायती के बाद सब कुछ ठीक-ठाक रहने लगा. इधर, कुछ दिन बाद पति फिर मारपीट पर उतारु हो गया. सोमवार की देर रात बुरी तरह पिटाई करने के बाद केरोसिन डालकर पूजा को जलाने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों ने ही घटना की सूचना रीगा थानाध्यक्ष एवं उसके मायके वालों को दी.