HomeStateUttar Pradeshसंभल में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर में भिड़ंत, 8...

संभल में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर में भिड़ंत, 8 की मौत, 25 घायल

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के धनारी थाना इलाके में एनएच 509 पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया.मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और गैस के टैंकर की आमने-सामने की टक्‍कर हो गई.मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रोडवेज बस और टैंकर में हुई जबरदस्त भिड़ंत में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है. CM योगी ने हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अफसरों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.

जिला प्रशासन ने अभी सात लोगों के मरने की पुष्टि की है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ डिपो की बस बुधवार तड़के चंदौसी से यात्रियों को लेकर अलीगढ़ जा रही थी. लेकिन धनारी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण टैंकर से टक्कर हो गई. हादसे का शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर राहत कार्य में जुटे. सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी और इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बस में सवार मृतकों व घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़