HomeStateBiharदूल्हे की अजब कहानी: थाने मे रह गया दूल्हा, ना मिली दुल्हन...

दूल्हे की अजब कहानी: थाने मे रह गया दूल्हा, ना मिली दुल्हन न मिला प्यार,जानें क्या है पूरा मामला

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से 14 दिसंबर को प्रेम प्रसंग की एक अजीब कहानी सामने आई हैं.जहां दूल्हा सजधज कर शादी करने जाने के लिए तैयार था, लेकिन ऐन वक्त पर कोलकाता से दरभंगा उसकी प्रेमिका पहुंच गई . इसके बाद लड़के के घरवाले परेशान हो उठे. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. आपको बता दें कि यह मामला दरभंगा जिला के मनीगाछी थाने का है. 

लड़की का दावा है कि बीते चार-पांच वर्षों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन लड़के ने उसे अंधेरे में रखा और घरवालों की मर्जी से शादी करने का फैसला कर लिया. लड़की जब अपने प्रेमी की गांव पहुंची तो पहले लोगों ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने जिद पर अड़ी रही.

आपको बता दें कि लड़के की शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. बारात के विदा होने से कुछ ही देर पहले यह पूरा मामला हुआ. कानोकान इसकी खबर लड़कीवालों को भी लग गई. इसके बाद शादी टूट गई, लेकिन लड़कीवालों ने अपनी बेटी की शादी उसी मंडप में दूसरे लड़के से करवा दी.

इधर बंगाल से दरभंगा आई लड़की ने पुलिस का सहारा लिया. उसने स्थानीय थाना सहित पुलिस महकमे के आला अधाकियों को फोन कर मदद मांगी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और दूल्हे के घर पह पहुंची. इसके बाद पहले लड़की को थाने लेकर गई, लेकिन इस दौरान एक भी महिला पुलिस साथ नहीं थी. बाद में लड़के को भी पुलिस अपने साथ लेकर थाने चली गई. खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की सहमति नहीं बन पाई थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़