नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल गांव में जदयू कार्यकर्ता बरन ठाकुर की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. बरन पूर्व में वार्ड सदस्य भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह जलवाहक भी थे. घटना रविवार की देर रात की है. बताया जाता है कि जल वाहक गांव के पानी टंकी के कमरे में सोया हुआ था. तभी बाइक से दो अपराधी पहुंचे और चाकू से गला रेत दिया.
गला रेते जाने के दौरान वह जागे और किसी तरह अपराधियों के चंगुल से छूट कर खून से लथपथ हालत में सीधे थाने पहुंचे. पुलिस को उन्होंने किसी तरह से घटना की सूचना दे दी. पुलिस आनन-फानन में उसे असपताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही बरन ने दम तोड़ दिया.
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन कहा जा रहा कि मरने से पहले जलवाहक ने पुलिस को हमलावरों के बारे में कुछ अहम जानकारी दी है. जिसे पुलिस अपनी कार्रवाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने के लिए फिलहाल छिपा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में दहशत व्याप्त हो गया है.