HomeStateBiharनालंदा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया...

नालंदा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

नालंदा: जिले के बिंद थाना अंतर्गत बिंद गांव के बेनीपुर मुहल्ले की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की रात में घटी. मृत महिला बिंद गांव निवासी मनीष कुमार की पत्नी चांदनी देवी है.

मृत महिला की दादी रहुई थाना के कुत्तुपुर निवासी शांति देवी ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पति, ससुर, सास, जेठ समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है.

दादी ने बताया कि दो साल पहले उनकी पोती की शादी बिंद गांव निवासी अरूण चौधरी के पुत्र मनीष कुमार के साथ हुई थी. क्षमता अनुसार दान-दहेज दिया था. शादी के एक साल बाद कार खरीदने के ‌लिए पैसे की मांग करने लगे. कार खरीदने के लिए पैसे नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृत महिला को 40 दिन पहले एक पुत्र हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतिका की दादी शांति ‌देवी ने चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. दहेज में कार नहीं देने पर गला दबाकर ‌हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़