HomeStateRajasthanएक विवाह ऐसा भी: काेविड सेंटर में संक्रमित दुल्हन संग दूल्हे ने...

एक विवाह ऐसा भी: काेविड सेंटर में संक्रमित दुल्हन संग दूल्हे ने पीपीई किट पहन लिए सात फेरे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

राजस्थान: कोरोना वायरस ने एक तरफ जहां लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है वहीं इस महामारी के समय शादी समारोह आयोजित करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. संक्रमण फैलने के डर से रिश्तेदार भी शादियों में जाने से बच रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के बारां के केलवाड़ा कोविड केंद्र में ही एक जोड़े ने पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट पहनकर शादी कर ली क्योंकि दुल्हन शादी के दिन ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इस शादी समारोह को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, केलवाड़ा के छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की और उसकी मां ने दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर गांव में आए कोरोना जांच दल को नमूने दिए थे. फिर पूरा परिवार सामान्य रूप से शादी की तैयारियों में जुट गया. जबकि फेरों के कुछ घंटे पहले दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लड़की को केलवाड़ा के कोविड सेंटर ले जाया गया. पहले से पूरी व्यवस्था होने के कारण दोनों पक्षों ने शादी को टालने से मना कर दिया और सरकार के नियमों के मुताबिक,  केलवाड़ा के कोविड सेंटर में ही मंडप सजाया गया और नियत समय पर ही दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहन शादी की रस्में पूरी कीं. यह विवाह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया.

पीपीई किट पहनकर हुई शादी

दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडित ने पीपीई किट पहनकर मंडप में रस्में पूरी कराईं. विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर की एक दूसरे के गले में माला पहनाई और सात फेरे लिए.
छतरगंज निवासी लड़की की शादी दांता निवासी सरकारी अध्यापक से तय हुई थी. रविवार को लड़की वाले केलवाड़ा धर्मशाला के लिए रवाना हुए. समारोह की सभी तैयारियां धर्मशाला में की हुई थीं, लेकिन इसी दौरान दो दिन पूर्व गांव में ही कोरोना महामारी की जांच के लिए दिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें दुल्हन व उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई. यह सुनते ही परिवार असमंजस में आ गया. हालांकि, फिर दोनों ने कोविड सेंटर में शादी करने का फैसला लिया.

ट्रेंडिंग न्यूज़