HomeStateBiharसनकी पति की हैवानियत: गुस्से में सनकी बाप ने अपने पांच मासूम...

सनकी पति की हैवानियत: गुस्से में सनकी बाप ने अपने पांच मासूम बच्चों और पत्नी पर धारदार कुल्हाड़ी से काटा, 4 बच्चों की मौत

सीवान: बिहार के सीवान जिले से सुबह-सुबह दिल दहला देने वाल वारदात सामने आई. एक सनकी बाप ने अपने पांच मासूम बच्चों और पत्नी पर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर दिया. चार मासूमों की मौत मौके पर ही हो गई. पत्नी और एक बच्ची अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही हैं.घटना सीवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सभी को धारदार कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस घटना में जख्मी होकर भी जीवित बचे एक पुत्री और पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. एक साथ चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

आरोपी अवधेश चौधरी ने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी, पुत्र अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार और भोला कुमार को मौत के घाट उतार दिया. उसकी बेटी अंजलि कुमारी और पत्नी रीता देवी को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बलहा गांव के रहने वाले अवधेश चौधरी का किसी बात को लेकर पत्नी के साथ तू तू मैं मैं हुई थी. इसी बीच उसने कुल्हाड़ी से अपने परिवार पर ही हमला कर दिया, जिससे एक बेटी सहित चार बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,वही एक बेटी को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

भगवानपुर हाट थानेदार के अनुसार वारदात रविवार की देर रात की है. उन्होंने खुद अवधेश चौधरी से पूछताछ की. उसने ज्यादा कुछ तो नहीं बताया, बस इतना कहा कि मन में आया और कर दिया. वारदात को अंजाम देने से कुछ देर पहले ही वो बाहर से अपने घर लौटा था. सभी लाशों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पूरे मामले की जांच अभी जारी है.

पकड़े जाने के बाद अवधेश ने बताया कि बच्चों की हत्या के बाद उसने सीवान के डीएम और एसपी के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल की थी, लेकिन कॉल को किसी ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद उसने भगवानपुर हाट थाना को कॉल किया और वारदात की जानकारी पुलिस को खुद ही दी.तब जाकर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

ट्रेंडिंग न्यूज़