HomeStateBiharनालंदा: बिहारशरीफ में पदस्थापित दारोगा की ब्रेन हेमरेज से मौत, पुलिस महकमे...

नालंदा: बिहारशरीफ में पदस्थापित दारोगा की ब्रेन हेमरेज से मौत, पुलिस महकमे में शोक का माहौल

नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहारशरीफ पुलिस केंद्र में पदस्थापित एक दारोगा की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गयी. मृतक दारोगा तेज नारायण राय बक्सर जिले के निवासी थे. वे पिछले कुछ महीनों से बिहारशरीफ पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. 

पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव ने बताया कि आज वे बाथरूम में स्नान करने गए और अचानक गिर गए. बाद में साथियों ने उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

साथी की मौत की खबर मिलते ही पूरे संघ में शोक का माहौल है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई जिसके बाद से माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़