पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस रोड के उद्घाटन से अब उत्तर बिहार से एम्स अस्पताल आना और आसान हो जाएगा.
बता दें कि देश का सांतवा और बिहार के पहले लंबे एलिवेटेड पथ के बन जाने से जहां बिहार भी देश के उन विकसित राज्यो में आ गया है जहां नयी टेक्नोलोजी से सडक और पुलों का निर्माण हो रहा है. करीब 12.27 किलो मीटर लंबे इस एलिवेट पथ के बन जाने से जहा दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार जाने वाली गाड़ियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं राजधानी पटना पर भी गाड़ियों का दबाब कम होगा.
उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हालांकि इस एलिवेटेड पथ को 2018 में ही पूरा हो जाना था. लेकिन आर ओ बी बनने के कारण इसमे थोड़ा विलंब हुआ. इस अवसर पर नीतीश ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये बिहार का पहला ऐसा पथ है कि जिसमें नीचे और उपर तीन सड़के है.नीतीश ने कहा कि नयी सरकार के गठन के बाद यह पहला अवसर है.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , रेणु देवी , पथ निर्माण मंत्री मंगल पांड़े के अलावा सा्तानीय सांसद राम कृपाल यादव और दीघा विधायक संजीव चौरसिया और दानापुर राजद विधायक रीत लाल यादव समेत अनेक जन प्रतिनिधि मुख्य सचिव , पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव पटना के प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी समेत अनेक अधिकारी भी मौजूद थे.