कोरोना को लेकर बिहार सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में कुछ बदलाव किये गए हैं. नई गाइडलाइन जारी करने के 72 घंटे के भीतर सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा है. बिहार में होने वाली शादियों में सड़क पर बैंड-बाजा और डांस पर लगी रोक अब हटा दी गई है. अब विवाह में अब 150 लोग शामिल हो सकते हैं.
गुरूवार को कोरोना को लेकर बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह) आमिर सुबहानी और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कांफ्रेंस कर नये दिशा निर्देशों की जानकारी दी थी. जिसमें यह खा गया था कि बिहार में होने वाली शादियों में सड़क पर बैंड-बाजा और डांस पर रोक रहेगी.जिसपर से अब रोक हटा दी गई है. इसके अलावा अब विवाह स्थल पर स्टाफ को मिलाकर अधिकतम 150 लोग मौजूद रहेंगे. पहले सरकार ने कहा था कि मात्रा 100 लोग ही उपस्थित हो सकते हैं. सब मास्क पहन कर आयेंगे और उनकी थर्मल स्कैनिंग होगी. हालांकि यह फैसला सिर्फ शादी के लिए लिया गया है. अभी भी श्राद्धकर्म में 25 लोग से ज्यादा नहीं शामिल हो पायेंगे.
