HomeStateBiharनालंदा: पुलिस जीप और बोलेरो में जोरदार टक्कर, सब इंस्पेक्टर समेत 6...

नालंदा: पुलिस जीप और बोलेरो में जोरदार टक्कर, सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी

नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोहसराय थाना इलाके के हाइवे पर आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई है. पुलिस जीप और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो जाने से एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. बोलेरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि सोहसराय थाना की गश्ती जीप आशा नगर के समीप से गुजर रही थी, उसी दौरान बख्तियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर गड्ढा रहने के कारण यहां हमेशा इस तरह का हादसा होता रहता है. बावजूद इसके इस गड्ढे को ठीक करने की दिशा में कार्रवाई नहीं की जा रही है. आज पुलिस प्रशासन के साथ ही हादसा हो गया है. अब भी प्रशासन इस गड्‌ढे को भरने को लेकर गंभीर हो जाए, तो यहां दुर्घटनाएं नहीं होंगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़