जयपुर: राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है. ऑडी सवार दो लड़कियों ने एक लड़के को जोरदार टक्कर मार दी. दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक एलिवेटेड रोड से करीब 30 फीट हवा में उछलकर पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा. उसके एक पैर के चिथड़े उड़ गए और पैर कटकर अलग हो गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी तरफ, बेकाबू कार एलिवेटेड रोड पर ही लगे एक खंबे से जा टकराई.कार की टक्कर से रोड पर लगा बिजली का पोल टूटकर उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जा गिरा.इस हादसे के बाद ऑडी कार का एयर बैग खुल गया. जिसके कारण दोनों लड़कियों की जान बच गई.
हादसे में मारा गया युवक कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने जा रहा था. वह मिशन कम्पाउंड की तरफ से एलीवेटेड रोड से गुजर रहा था. इस दौरान ही यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड करीब 100 से अधिक थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.