मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को है. इस फेज में 15 जिलों की 76 सीटों पर मतदान होने हैं. इसको लेकर चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है और सभी दलों ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर के लिए जनसभा को संबोधित किया.
मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उनपर एक युवक ने छोटे पत्थर और प्याज फेंके. इसके बाद नीतीश कुमार को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच से युवक को डांट लगाई. सीएम ने कहा- खूब फेंको, फेंकते रहो. हालांकि, इसके बाद सीएम ने अपना भाषण जारी रखा.
नीतीश के सुरक्षाकर्मी जब विरोध करने वालों को रोकने पहुंचे तो नीतीश ने उन्हें भी रोक दिया. कहने लगे कि उन्हें रोकिए मत, फेंकने दीजिए. इसके बाद लोगों की ओर से आलू-प्याज फेंकना बंद हो गया. बताया जा रहा है कि युवक ने प्याज की महंगाई से परेशान होने पर विरोध जताने के लिए ऐसा किया.
बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी थी. हालांकि, चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंची. मुख्यमंत्री की रैली में व्यवधान पैदा करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा नीतीश कुमार की जनसभा में मुर्दाबाद की नारेबाजी भी हो चुकी है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में मतदान हो रहे हैं.