बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी के डेढ़ साल बाद ही एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतका के ससुराल के लोगों समेत पति पर लगा है. आरोप है कि शादी के तुरंत बाद परिवार को बच्चा होने की खुशी नहीं देने के कारण बहू को जिन्दा जलाकर मार दिया गया.
मृतका के पिता ने कहा है कि कमजोरी मेरे दामाद में थी लेकिन बच्चा नहीं होने का नतीजा मेरी बेटी को जान देकर भुगतना पड़ा. घटना अहियापुर थाना के नाजिरपुर की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतका की सास और ससुर से पूछताछ कर रही है. पुलिस भी पहली नजर में इसे हत्या का केस बता रही है.
जानकारी के मुताबिक सीतामढी निवासी बलराम दास की बेटी अल्पना की शादी पिछले साल यानी 2019 में 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर के नाजिरपुर निवासी प्रमोद ठाकुर के इंजीनियर बेटे गौरव ठाकुर से हुई थी. बलराम दास अयोध्या में साधु हैं लेकिन ये शादी बड़ी धूमधाम से हुई.
करीब साल भर बाद भी बच्चा नहीं होने से घर में कलह की स्थिति थी. अल्पना के ससुराल वाले उसे ताना देते थे लेकिन अल्पना ने अपने माता-पिता को बताया कि उसका पति गौरव पिता बनने लायक नही है. अल्पना के पिता बलराम दास ने जब यह बात गौरव के परिवार में उठाया तो बबाल मच गया. सभी अल्पना को डांटने लगे.
सोमवार की रात को अल्पना के पिता के सामने ही गौरव के कमजोर होने के सवाल पर उस समय हंगामा हो गया जब उन्होनें गौरव को डॉक्टरी इलाज कराने की सलाह दी. पिता बलराम दास ने आरोप लगाया है कि गौरव के परिवार वालों नें अल्पना को जलाकर मार डाला है.उन्होनें कहा है कि पहले अल्पना को बेहोश किया गया और फिर जला दिया गया.
मौके पर पहुंची अहियापुर पुलिस नें शव का इन्क्वेस्ट रिपोर्ट बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसी बीच आरोपी पति गौरव को गिरफ्तार कर लिया.गौरव के माता पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है. गौरव और उसके माता-पिता का कहना है कि पारिवारिक विवाद में अल्पना ने खुद को जला लिया लेकिन परिवार में किसी ने भी उसे आग लगाते या चीखते चिल्लाते नहीं देखा. अहियापुर पुलिस ने कहा है कि सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है.